खबर दस्तक
हायाघाट/दरभंगा :
दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में बहेड़ी प्रखंड स्थित रामशरण लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय, निमैठी के प्रांगण में एनडीए की ओर से विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी, स्थानीय विधायक डॉo रामचंद्र प्रसाद, बेनीपुर विधायक डॉo विनय कुमार चौधरी, सहित भाजपा, जदयू एवं एनडीए गठबंधन के अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इस मौके पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि दरभंगा की सभी दस विधानसभा सीटों पर एनडीए को जीत मिलेगी। वही राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुये कहा कि जो लोग ‘ठगनी बुढ़िया’ की तरह बिहार में घूम रहे हैं, उनके घूमने से कोई असर नहीं पड़ेगा।”
अपने संबोधन में मौलवियों को चेतावनी देते कहा कि मस्जिद का उपयोग राजनीति के लिए नहीं करें। यदि ऐसा होता रहा, तो फिर मंदिरों से भी राजनीति होगी। मस्जिद का काम राजनीति करना नहीं है, बल्कि सही सरकार और अच्छे कार्यों का समर्थन करना है।
उदाहरण देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि एक दौरे के दौरान उन्होंने एक मौलवी से पूछा क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ आपके गांव तक पहुंचा? इस पर मौलवी ने कहा कि हाँ, शौचालय, आवास, बिजली, उज्ज्वला योजना सहित सभी सुविधाएं मिली हैं और इन योजनाओं में कभी हिंदू-मुसलमान का भेदभाव नहीं हुआ, लेकिन जब उनसे पूछा कि मोदी जी को वोट दिया, तो मौलवी ने कहा है तो मंत्री की खुदा का नाम ले कर बताये, तो कहा नहीं दिया वोट।
इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और हमारी सरकार ने कभी गाली नहीं दी, बल्कि योजनाओं के लाभ दिए, तो केवल लाभ लेना और वोट न देना अन्याय है। देश हित में सच को स्वीकार करना चाहिए और अच्छे कार्यों के लिए सरकार का समर्थन करना ही असली धर्म है।
इस मौके पर दर्जनों नेता व सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।