खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के तैयारी के क्रम में दरभंगा जिलान्तर्गत सभी दसों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग दस मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वान के माध्यम से मतदाताओं को ई.वी.एम. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उक्त कार्य का पर्यवेक्षण करने के लिए सभी विधान सभावार मोबाइल डेमोंसट्रेशन वान के साथ अगल-अलग दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उल्लेखनीय है कि मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वान को प्रतिदिन सात आवंटित मतदान केन्द्र लोकेशन पर ई.वी.एम. और वी.वी.पैट के प्रचालन का प्रदर्शन करना है। 28 अगस्त 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा) के लिए प्रतिनियुक्त एमडीवी दण्डाधिकारी-सह-मनरेगा पी.ओ., बिरौल विनित कुमार, 79-गौड़ाबौराम के लिए प्रतिनियुक्त एमडीवी दण्डाधिकारी-सह-मनरेगा पी.ओ., गौड़ाबौराम संजीव कुमार, 81-अलीनगर के लिए प्रतिनियुक्त एमडीवी दण्डाधिकारी-सह-मनरेगा पी.ओ. अलीनगर गोपाल कृष्ण, 82-दरभंगा ग्रामीण के लिए प्रतिनियुक्त एमडीवी दण्डाधिकारी-सह-मनरेगा पी.ओ., मनीगाछी राजेश कुमार, 84-हायाघाट के लिए प्रतिनियुक्त एमडीवी दण्डाधिकारी-सह-प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, बहेड़ी संजय कुमार, 86-केवटी के लिए प्रतिनियुक्त एमडीवी दण्डाधिकारी-सह-मनरेगा पी.ओ., केवटी अमित कुमार एवं 87-जाले के प्रतिनियुक्त एमडीवी दण्डाधिकारी-सह-मनरेगा पी.ओ., सिंहवाड़ा यशवंत कुमार द्वारा प्रतिदिन अपेक्षित संख्या में आवंटित मतदान केंद्रों पर प्रदर्शन नहीं किया गया। उन्होंने समीक्षा के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि इन सभी पदाधिकारियों द्वारा विभागीय निर्देश एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना और और लापरवाही की जा रही है। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि लंबित मतदान केन्द्रों लोकेशनों को कवर करते हुए तीन दिनों के अन्दर अपना स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करें, कि क्यों नहीं विधि सम्मत कारवाई की जाए?