खबर दस्तक
झंझारपुर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के झंझारपुर में झंझारपुर भाजपा जिला इकाई की बैठक शनिवार को उत्साह और संगठनात्मक जोश के साथ सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत ने किया। वहीं, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र झा के नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष श्री कामत ने कहा कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा कार्यक्रम में पीएम के मां को गली देना लोकतंत्र पर आघात है। हार होने की सुगबुगाहट ने राहुल गांधी व तेजस्वी को विचलित कर दिया है, जिससे अपने कार्यक्रम में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करा रहे हैं।
वहीं, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के संयोजक उपेन्द्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का मन विचलित हो गया है। पूर्वानुमान के तहत हार को पचा नहीं पा रहे हैं, जिसके कारण अपने मंच से गाली गलौज करवा रहे हैं।
मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राघव ने कहा है कि राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुके हैं। विपक्ष ने भाषा की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। बिहार की जनता इस असंवेदनशील और अमर्यादित व्यवहार को देख रही है और ‘वोट की चोट’ से इसका जवाब देगी।
वहीं, युवा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र झा ने अपने विचार साझा करते हुए कार्यकर्ताओं को संगठन को मंडल टीम को बूथ स्तर तक मज़बूत करने, युवाओं को भाजपा की विचारधारा से जोड़ने और 2025 विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए प्रेरित किया।बैठक के उपरांत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा एनएच-27 पर कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया।
इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।