- सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय स्थापित कर बूथ वेरिकेशन रिपोर्ट जमा करने का दिया निर्देश
खबर दस्तक
झंझारपुर/मधुबनी :
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को देखते हुए जिले के झंझारपुर में एसडीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में 38-झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी और थानाध्यक्षों के साथ बैठक हुई। बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी और थाना अध्यक्षों को अपने अपने टीम के द्वारा बूथों का भ्रमण करने के साथ-साथ उसकी भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। जिसमें संवेदनशील अति संवेदनशील के अलाबे पिछले दिनों बूथों पर कोई बड़ी घटना घटित होने समेत बूथ का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
एसडीएम ने कहा कि दिये गए रिर्पोट प्रपत्र में मतदान केंद्र संख्या और नाम, मतदान केंद्र तक पहुंच पथ की स्थिति पक्का या कच्चा है, मतदान केंद्र हेतू पहुंच पथ पर बड़ा वाहन बस ट्रक का आवागमन संभव है या नहीं, मतदान केंद्र पर चाहरदिवारी से घिरा है या नहीं और क्या मतदान केंद्र में बिजली का स्थाई कनेक्शन है या नहीं, फॉर्म को भरकर सभी थाना अध्यक्षों दिया गया, जो अपने अपने क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर प्रपत्र अधिकारियों को सौपने का निर्देश दिया गया। झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के 53 सेक्टर ऑफिसर हैं, जिसमें झंझारपुर 23, लखनौर 21 और मधेपुर के 9 है। सभी सेक्टर पदाधिकारी और थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने टीमों के साथ बूथों का भौतिक सत्यापन कर आगामी बुधवार तक जमा करने का निर्देश दिया गया है।
सीएपीएफ के आवासन के लिए बारह स्कूल का चयन किया गया है। चयन किये गये स्कूल का भी भौतिक सत्यापन करना है। वहीं चुनाव से संबंधित निरोधआत्मक कारवाई के लिए सीसी एक्ट के अलावे धारा 107 का प्रस्ताव लगातर भेजने की बात कही गई है। वहीं पर त्योहार के बहाने डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध है। अगर डीजे बजाए गए, तो कारवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सभी थाना को अलर्ट कर दिया गया है कि सूचना पाते ही शराब तस्कर और उसके वाहन पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
इस बैठक में एसडीम कुमार गौरव के अलावे एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा, झंझारपुर पुलिस इंस्पेक्टर बीके बृजेश झंझारपुर, लखनौर मधेपुर के बीडीओ सीओ के अलावे सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।