खबर दस्तक
रहिका/मधुबनी :
मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भाकपा अंचल के बैनर तले पांच सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना सह प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
अंचल सचिव अमर यादव के अध्यक्षता में आयोजित की गई।
पांच सूत्री मांगों में सभी भूमिहीनों को पांच डिस्मिल जमीन एवं वर्षों से बसे हुये परिवारों को वासीगत पर्चा देने।रहिका प्रखंड क्षेत्र को सुखा क्षेत्र घोषित करना, मृतप्राय नहर को सुदृध कर किसानों को पानी पहुंचाना सुनिश्चित की जाय, नल जल योजना के तहत प्रखंडाधीन जलापूर्ति सुनिश्चित करने एवं सभी बेरोजगारो को वेरोजगारी भत्ता देना शामिल है।
इस अवसर पर सीपीआई के पूर्व जिला सचिव डॉo हेमचंद्र झा ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि किसान के नाम पर सरकार दोहन की नीति अपनाई हुई है। रहिका प्रखंड को सुखार घोषित करते हुये किसानों को मुआवजा देने का काम सरकार करे।
इस अवसर पर हरिनाथ यादव, पिंकी सिंह, शंकरद्त्त मिश्रा, अनिल कुमार सिंह सहित अन्य ने धरना सभा को संबोधित किया।

