फोटो : महरैल रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन
खबर दस्तक
अंधराठाढ़ी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के लौकहा बाजार से झंझारपुर जंक्शन तक दो पैसेंजर ट्रेन परिचालन का परिचालन करीब दस महिना से चल रहा है, लेकिन इस रुट से अब तक दरभंगा, पटना आदि शहर के लिए लंबी दूरी की ट्रेन बहाल नहीं की जा सकी है, जिससे यहां के लोग निराश है। लोगों ने बताया कि जब छोटी लाइन से पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होता था, तो दरभंगा तक डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा थी। ट्रेन का शेड्यूल भी सही था। बड़ी लाइन में रेलखंड तैयार होने के बाद झंझारपुर तक दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाया जा रहा है, वह भी यात्रियों के लिए अनुकूल नहीं है। लोगों ने रेलवे विभाग से इस रुट पर लंबी दुरी तक ट्रेन चलाये जाने की मांग की है।
बता दें कि 26 मई 2017 को मेगा ब्लॉक के बाद नवंबर 2024 से झंझारपुर तक पैसेंजर ट्रेन चल रही है।
इस बाबत स्थानीय लोगों ने कहा कि लौकहा बाजार -महरैल होते हुए झंझारपुर तक मात्र दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन दिया गया है, उसका भी समय सारणी ठीक नहीं है, जिससे लोगों को फायदा होता नहीं दिख रहा है। आज भी लोग ट्रेन के बजाय सड़क मार्ग से सफर करने पर विवश है।
लोगों ने कहा कि रेलवे विभाग व सरकार को इस रुट से डायरेक्ट ट्रेन दरभंगा, पटना एवं अन्य शहरों के लिए देना चाहिए, जिससे यहां के लोगों को कम पैसे में अधिक दुरी सफर कर सके, साथ व्यवसायिक लोगों के लिए भी लाभ मिले।
लोगों ने कहा कि अंधराठढ़ी प्रखंड में तीन स्टेशन है। पहले इस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखी जाती थी। वर्षो बाद पैसेंजर ट्रेन चालू किया गया है, लेकिन लंबी दुरी की ट्रेन नहीं दिये जाने से लोग रुची नहीं दिखा रहे है।
लोगों ने कहा कि करीब सात साल बाद मेगा ब्लॉक के बाद पैसेंजर ट्रेन चलाया गया। हम लागों को खुशी हुई की लंबी दुरी की ट्रेन जल्द ही मिल जाएगी, लेकिन पैसेंजर ट्रेन उद्घाटन के दस माह बाद भी लंबी दुरी की ट्रेन नहीं दिया गया है, इससे यहां के लोग निराश है।
इस संबंध में समस्तीपुर के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने कहा कि इस रुट में कुछ टेक्निकल समस्या है। बहुत जल्द लंबी दुरी तक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।