खबर दस्तक
मधुबनी :
सुमित कुमार राउत
बिहार में समग्र व्यवस्था परिवर्तन के लक्ष्य के साथ शुरू की गई ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के अंतर्गत जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर मधुबनी सदर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा मधुबनी मेडिकल कॉलेज के निकट शम्भूआर स्थित महंत युगल नारायण हाईस्कूल के प्रांगण में 01 सितंबर (सोमवार) की शाम 04 बजे आयोजित होगी।
इसको लेकर जिला अध्यक्ष इन्द्र शेखर झा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि मिथिला की धरती पर जन सूराज का फिर से एक भव्य रैली का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें मधुबनी सदर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी समेत जिला संगठन के सभी पदाधिकारी इस रैली को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी में जुटे है।
जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि जनसभा से पहले प्रशांत किशोर का जिले के विभिन्न स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके आगमन को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और हजारों लोग उनकी जनसभा में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। हम जिलावासियों से निवेदन करते है कि इस जनसभा में उपस्थित होकर बिहार बदलाव के इस मुहिम से जुड़े।
आपको बता दें कि, ‘बिहार बदलाव यात्रा’ की शुरुआत 20 मई से सारण जिले के सिताब दियारा से हुई थी। इस यात्रा का उद्देश्य बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जागरूक करना और आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज के रूप में एक सशक्त विकल्प प्रस्तुत करना है। इस यात्रा के तहत प्रशांत किशोर अगले 120 दिनों में बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद करेंगे। बिहार को बदहाली से निकालकर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के सपने को साकार करने के लिए प्रशांत किशोर एक बार फिर राज्यव्यापी यात्रा पर निकले हैं।
जन सभा को सफल बनाने में जुटे जन सुराज के नेता :
इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरा जिला संगठन समेत इन्द्र शेखर झा, मनोज झा, मो. कबिरुदीन, अनिल मिश्रा, गुणानंद प्रसाद यादव, मो. सरफराज आलम, राज कुमार कुशवाहा, बादल गुप्ता, लक्ष्मी चौधरी, रामकुमार मंडल, केशव भंडारी, अनिता जालेंद्र तैयारी में जुटे है।