खबर दस्तक
झंझारपुर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के भैरव स्थान थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फुलपरास की ओर शराब की बड़ी खेत लेकर एक स्कॉर्पियो आ रही है। सूचना मिलते ही भैरव स्थान पुलिस एक्शन मोड में आकर कारवाई करते हुए सरसों पाई कट के पास से स्कॉर्पियो सहित 468 लीटर नेपाली शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान खुटौना थाना क्षेत्र के जटही गांव निवासी के राधेश्याम यादव के 26वर्षीय पुत्र दिलीप यादव के रूप में हुई है। दूसरा व्यक्ति खुटोना थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी बैधनाथ मंडल के 19वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार मंडल के रूप में हुई है।
इस बाबत भैरव स्थान थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को झंझारपुर व्यवहार न्यायालय न्यायिक हिरासत में भेज कर है, आगे की कारवाई की जा रही है।