खबर दस्तक
बेनीपट्टी/मधुबनी :
दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माँ लगाकर गाली देकर अपमानित करने से आक्रोशित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अरेर विशनपुर चौक पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास भी निकाला। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि, विपक्षी पार्टी देश में अराजक स्थिति उत्पन्न करने में लगी है। दरभंगा में जिस तरह पीएम मोदी को राहुल गांधी और तेजस्वी के सभा में गाली दी गयी, वो निहायत ही शर्मनाक हैं। गाली देकर केवल पीएम का अपमान नहीं किया गया है। बल्कि, 140 करोड़ देश वासियों का अपमान किया गया है। कहा कि जब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव माफी नही मांगते है, तब तक भाजपा चुप नहीं बैठेगी।
पुतला दहन के दौरान प्रमोद चौधरी, उमाशंकर गुप्ता, सुभाष यादव, बबलू झा, सिंघेश्वर कामत, कृष्णकांत झा, विवेकानंद झा, राम पवित्र ठाकुर सहित कई भाजपाई मौजूद थे।