खबर दस्तक
बेनीपट्टी/मधुबनी :
बिहार विधान परिषद के सदस्य घनश्याम ठाकुर ने 26 अगस्त को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा रेल मंत्री से मुलाकात कर बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया। सबसे पहले एमएलसी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नई दिल्ली स्थित आवास पर भेट कर मिथिला परंपरा अनुसार चादर से सम्मानित किया। साथ ही भारतमाला योजना के तहत मधुबनी जिला अंतर्गत उमगांव से सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान होते हुए सहरसा जिला के महिषी स्थान को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के संबंध में पत्र सौंप अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वर्षों से उक्त एनएच निर्माणाधीन है। जिसके कारण से विधानसभा वासियों काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, जहां मंत्री ने शीघ्र ही विभागीय अधिकारियों से बात कर 2026 तक कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद 28 अगस्त को विधान पार्षद श्री ठाकुर ने विधानसभा और आसपास के क्षेत्र में क्षेत्रवासियों के लिए अति महत्वपूर्ण रेल सेवाओं की आवश्यकता को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भी मिलकर पत्र सौंपा और क्षेत्रवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मधुबनी-बेनीपट्टी-पुपरी के बीच नई रेल लाइन के सर्वेक्षणोपरांत भूमि अधिग्रहण करते हुए इसकी निर्माण की प्रकिया यथाशीघ्र प्रारंभ करने का अनुरोध किया। एमएलसी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बेनीपट्टी विधानसभा और इसके आसपास के क्षेत्र को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिले, ताकि व्यापार और आवागमन में सुविधा प्राप्त हो।