- केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कार्यकर्त्ताओं को किया सम्बोधित
- कहा कि एनडीए गठबंधन सरकार के 20 वर्षो के विकास कार्य को आम लोगों तक पहुंचाए
खबर दस्तक
राजनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र के राज परिसर स्थित काली मंदिर के प्रांगण मे पूर्व मंत्री सह स्थानीय भाजपा विधायक डॉo रामप्रीत पासवान के नेतृत्व शनिवार को एनडीए गठबंधन के घटक दलों का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पूर्व पीएचईडी मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉo रामप्रीत पासवान, पूर्व सांसद जदयू नेता सह जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष कुशवाहा, जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, पंचायती राज प्रकोष्ठ इंदिरा देवी, एमएलसी सर्वेश कुमार, अखलेश सिंह, अर्जुन सहनी, प्रवक्ता नन्दलाल मांझी, संगीता ठाकुर, भाजपा प्रदेश नेता अमरनाथ प्रसाद, भाजपा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत पासवान, रामदेव महतो, को मिथिला के परम्परा अनुसार पाग, दोपट्टा, पुष्प माला एवं मधुबनी पैटिंग से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभ आरम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष फूलदेव भंडारी ने किया, वही
मंच संचालन भाजपा विधानसभा संयोजक राजीव झा ने किया।
इस एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार मे शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, नलजल, घर-घर शौचालय, आवास और पांच किलो राशन का लाभ आज हर समुदाय को घर-घर को मिल रहा है। किसी की जाती, मजहब देख कर हमारी योजना नहीं चलती है, हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है। उन्होंने कहा कि पहले किसी स्कुल की छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस नहीं होता था, जो हमारी सरकार दे रही है। आज स्कूली बच्चियां साईकिल से विद्यालय जाती है।
स्कूली बच्चीयों के फस्ट डिवीजन पास करने पर दस हजार और ग्रेजुट होने पर 50000 प्रोत्साहन राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी महिला उद्योमियों बहिनो को उद्योग चालू करने के लिए लोन देती है, इससे हमारी माताओं -बहनें रोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनेंगे और दूसरों को रोजगार सृजन करेंगे। 2005 से पहले सड़कों की हालत काफी ख़राब थी, सड़कों पर गड्ढों का सम्राराज था। पर आज हमारी सरकार के शासन काल मे सड़क चमचमाती है। उसी सड़कों पर नेता प्रतिपक्ष भाई-बहन बुलेट लिए घूम रहे है। उनके 15 वर्षो के शासन काल मे घर से बाहर निकलने पर डर लगता था। घर से बाहर गए, पर कब वापिस आएगे, उसकी चिंता बनी रहती थी। उन पंद्रह वर्षो की तुलना करें, तो आज इन बीस वर्षो में काफी विकास हुआ है।
वहीं, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा कि चांदी की चमच्च ले पैदा लिए युवराज आज गली-गली सड़कों पर बुलेट से घूम कर कह रहा विकास नहीं हुआ, तो क्या युवराज बताएगे कि इनके माता-पिता के शासन काल में उस समय सड़के, हॉस्पिटल, बिजली की कैसे हालत थी? आज सड़क एनडीए की डबल इंजन की सरकार ने बनवायी, तभी तो बुलेट उड़ा रहे है। आज जीविका दीदियों उद्योग लगा रही है, और घर-परिवार आगे बढ़ रहा है। रोजगार के लिए सरकार संकल्पित है। सात निश्चय 2 के तहत बीस लाख नौकरी और रोजगाड़ की जगह पचास लाख नौकरी और रोजगार देने बाद अब अगले पाँच वर्षो मे एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने का संकल्प है। आप लोग भाई रामप्रीत पासवान 2025 विधायक बनाए, और बेहतर बिहार बनाने का संकल्प ले। 225 फिर से नितीश 2025 फिर से नितीश के संकल्प के साथ काम करें।
वहीं, पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक रामप्रीत पासवान ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजनगर विधानसभा क्षेत्र सड़को जाल बिछाया है। कुछ सड़क बांकी है, जो चुनाव की अधिसूचना जारी होने पहले काम पूरा कर लिया जाएगा। हमारी एनडीए सरकार 125 यूनिट बिजली फ्री मिला शुरू हुआ, समाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से 1100 किए गए। सभी पंचायतों मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप का निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी। एकादश रूद्र महादेव मंगरौनी से राजनगर तक सड़क कार्य का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। रामपट्टी से नरकटिया चौक तक सड़क का निर्माण क्लियर हो चूका है, जिस काम की शुरुआत भी कर दी गईं है। राजनगर मुख्य सड़क से थाना होने हुए स्टेशन रोड एवं राज परिसर तक एवं हॉस्पिटल रोड का भी कार्य भी प्रारम्भ ही चूका है, कुछ प्रतिशत कार्य बांकी है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन मे पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक डॉo रामप्रीत पासवान, विधानसभा प्रभारी जदयू सत्यप्रकाश,भाजपा मंडल अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक सुमन झा, विधानसभा संयोजक राजीव झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पटेल, लोजपा रामविलाश प्रदेश महासचिव प्रवीण झा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह, रालोद सपा अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो, नवीन सिंह, राकेश पासवान, संजय राय, कृष्णा मुरारी, कमलेश झा, पंकज सिंह, अबधेश ठाकुर, अमरनाथ राय, राकेश पासवान, सुनील यादव,
सहित एनडीए गठबंधन सभी घटक दल नेता इस बैठक उपस्थित रहे।