खबर दस्तक
कलुआही/मधुबनी :
मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव स्थित गैस गोदाम पर पिछले दिन हुए लूट मामले में मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए शनिवार को घटनास्थल गैस गोदाम पर जाकर निरीक्षण किया। मौके पर गैस गोदाम के मालिक अशोक राय एवं गैस गोदाम के कर्मी से घटना के संबंध में पूछताछ किया एवं जहां से रुपया लूटपाट किया था, वहां गार्ड रूम को भी जाकर देखा बारीकी से निरीक्षण किया।
एसपी में घटना स्थल पर पत्रकारों को बताया कि गुरुवार की शाम 4:30बजे मधेपुर गांव स्थित गैस गोदाम पर दो बाइक पर सवार पांच नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने अचानक धावा बोल दिया एवं पिस्टल का भय दिखाकर मालिक एवं कर्मी को बंधक बना कर मारपीट किया। इसके बाद गार्ड रूम से बैग में रखे नगद डेढ़ लाख रुपया, दो मोबाइल एवं सीसीटीवी का हार्ड डिस्क लेकर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि गैस गोदाम सुनसान इलाके में है। इस घटना को मैंने गंभीरता से लेते हुए गश्ती दल गश्ती दल द्वारा लापरवाही बरते जाने के कारण एक पु.अ.नी., एक सिपाही एवं चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। कांड का उद्भेदन के लिए एसडीपीओ सदर टू खजौली के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दी गई है। इस टीम द्वारा शीघ्र घटना का उद्वेदन कर लिया जाएगा एवं घटना में शामिल अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने गैस गोदाम के मालिक को फिर से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय एसडीपीओ सदर टू खजौली मनोज राम कलवाही थाना अध्यक्ष पायल भारती राजेंद्र कुमार चौरसिया तथा कई पुलिस बल मौजूद थे।