- अभियान के दौरान भारी मात्रा में शराब भी बरामद
- स्कॉर्पियो और बाइक भी जप्त
खबर दस्तक
बेनीपट्टी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टीअनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 28 अगस्त को चलाए गए विशेष अभियान के तहत कई आरोपियों, तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, साथ ही भारी मात्रा में शराब भी बरामद की है।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि 28 अगस्त को अनुमंडल के बेनीपट्टी, अरेर, मधवापुर, साहरघाट, हरलाखी, खिरहर, पतौना, बिस्फी, औसी सहित सभी नौ थाना क्षेत्रों में समकालीन अभियान चलाया गया था, जिसमें विभिन्न कांडों के 23 आरोपियों और शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इस कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा 167 लीटर नेपाली देशी, 18 लीटर विदेशी, 3 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई है। वहीं, 3 बाइक और एक स्कॉर्पियो वाहन भी जप्त की गई है। डीएसपी ने बताया कि अभियान लागातार चलाया जायेगा। सभी एसएचओ को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है।