- सूचना पर पहुंचे जेई ने लिया सड़क का जायजा
- कहा गड़बड़ी तो हुई है, ठीक कराया जायेगा
खबर दस्तक
बेनीपट्टी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें व्यापक पैमाने पर अनियमितता और धांधली बरती जा रही है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता और मानक का ध्यान नही रखा जा रहा है। बावजूद, विभागीय पदाधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। ताजा मामला बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2, उच्चैठ की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षद द्वारा जगत से कालिदास डीह जानेवाली मुख्य सड़क से ब्रह्मस्थान/भगवती स्थान तक साढ़े छः सौ फीट में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है, जिसकी लागत तेरह लाख पचास हजार के करीब है। जिसमें विभागीय निर्देश, गुणवत्ता और मानक का थोड़ा सा भी ध्यान नही रखा गया है।
एक तरफ जहां ईट को खड़ंजा तरीके से बिछाना था, लेकिन पटंजा करके बिछा दिया गया। हालांकि, आमलोगों की शिकायत पर संवेदक द्वारा बाद में पटंजा को खड़ंजा कर दिया गया और फिर ढलाई की गई। वहीं दूसरी ओर ढलाई कार्य में भी स्टीमेट और मानक का ख्याल नही रखा गया। सड़क को जहां छः ईंच मोटा ढालना था, तो ठेकेदार द्वारा महज एक से डेढ़ ईंच ही ढाल खानापूरी की गई। स्थानीय आदित्य कुमार साह, बबलू प्रसाद गुप्ता और वीणा देवी ने बताया कि साढ़े तेरह लाख की योजना है, लेकिन काम जिस प्रकार से हुआ है वो सात से आठ लाख का भी नही है। घटिया बालू, सीमेंट और गिट्टी से ढलाई किया गया है। मानक के अनुसार सामग्री भी नहीं दिया गया है। अधिकतर बालू का प्रयोग किया गया है, जिसके कारण सड़क निर्माण के साथ ही दरकने और झड़ने लगी है। इस सड़क निर्माण कार्य में वार्ड पार्षद द्वारा पदाधिकारियों के साथ मिलीभगत कर व्यापक स्तर पर धांधली की गई है। अगर कारवाई नहीं हुई, तो हमलोग इस मामले को लेकर डीएम तक जाएंगे।
इधर, सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर नगर पंचायत के कनीय अभियंता गंगेश प्रियदर्शी द्वारा नव निर्मित सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद पूछने पर जेई ने बताया कि जितना मोटा सड़क ढालना था, वो ठिकेदार के द्वारा नही ढाला गया है। कमियां तो दिखी है, जिसे दूर कराया जायेगा।