खबर दस्तक
मधुबनी :
शुक्रवार को जिले के रहिका में आयोजित एक चौपाल कार्यक्रम में बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल सहित कांग्रेस, राजद, जदयू सहित अन्य कई दल के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के जनता ने भी भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री बचौल जैसे ही पांच साल में किए गए कार्य का सूची रखे जनता का विरोध होने लगा। जनता के विरोध का सामना करने के बजाए, विधायक कार्यक्रम को छोड़ कर चले गए। शनिवार को विधायक ने रहिका थाना में युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद पर प्राथमिकी दर्ज करवाया। इस बात को लेकर सांसद डॉo फैयाज अहमद ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में आसिफ अहमद शामिल भी नहीं हुआ था। सांसद ने कहा कि जनता के सवाल का जवाब विधायक नहीं दिए, लेकिन जो कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ, उस पर केस कर दिया, जो गलत सरासर गलत है। उक्त कार्यक्रम से हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है।
प्रेस वार्ता कर सांसद ने कहा कि लोगो से मिली जानकारी के अनुसार विधायक जी जनता से घबरा कर खुद उग्र हो गए और प्राथमिकी वैसे व्यक्ति पर कर रहे है, जिसको इससे कोई मतलब नहीं है।