खबर दस्तक
मधुबनी :
दुर्घटना से बचने व आम लोगों को कठिनाई नहीं हो, इसको लेकर बिजली विभाग रात में मेंटीनेंस का काम कर रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के बाटा चौक, गिलेशन बाजार, नीलम टॉकीज रोड में खराब बिजली तार व पोल को लगाने के लिए रात में काम कर रही है।
इस बाबत बिजली विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि गिलेशन बाजार, बाटा चौक जैसे भीड़ भार वाले जगहों पर दिन में काम करना बहुत मुश्किल है। दिन में काम करने पर लोगो को आने-जाने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो जाएगी। पोल लगाने के लिए ड्रिल मशीन लगाना पड़ता है। शहर में जितने जगहों पर पहले से बिजली पोल लगा हुआ है, वह सड़क के किनारे लगाया गया था। अभी उस पोल को हटाने या नया पोल को लगाने के लिए अगर मशीन लगाया जाता है, तो सड़क पर लोगो का परिचालन में कठनाई होगा। इस वजह से विभाग रात के समय में तार पोल लगाने का काम कर रही है।