खबर दस्तक
आरा :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरभंगा में कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद के मंच से उनकी स्व. मां को गाली देने से भड़के भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार की शाम आरा में सड़कों पर उतर आए। आरा शहीद भवन कांग्रेस के दफ्तर के बाहर राहुल गांधी का पुतला दहन करने लगे, जिसके बाद वहां कांग्रेस के लोग पहुंच आए और दोनों के बीच झड़क हो गई और जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के लोगों का कहना था कि पुलिस भाजपा की ओर से समर्थन कर रही थी और यह झड़प कारण बनी।
वहीं, भाजपा के विधायक अमरेंद्र प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी और उनके समर्थक प्रधानमंत्री की मां पर अभद्र टिप्पणी लगातार कर रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है। इसके लिए जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी।
वही, इस मामले में एसडीपीओ राजकुमार ने बताया कि पहले से पुलिस कांग्रेस कार्यालय के समीप तैनात थी, कि कोई अप्रिय घटना ना घटे। क्योंकि पहले से ही पुलिस को सुचना थी, कि यहां कुछ होने वाला है।