- सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस के साथ संघ के प्रतिनिधियों से संक्षिप्त वार्त्ता रही असफल
खबर दस्तक
दरभंगा :
अपनी दस सूत्री तर्कपूर्ण-न्यायोचित माँगों की पूर्त्ति के लिए दरभंगा के प्रखंड/अंचल अनुमंडल से लेकर दरभंगा जिला समाहरणालय तक के सभी लिपिको की अनिश्चितकालीन हड़ताल 21वें दिन भी जारी रही।
जिला अध्यक्ष सुरेश मंडल के नेतृत्व में लिपिकों के द्वारा दस सूत्री मांगों को लेकर प्रर्दशन जारी है।
इस बाबत जिला सयोजक धनंजय कुमार ने बताया माँगों की पूर्त्ति व लिखित सहमति पत्र मिलने तक हड़ताल जारी रखने का संघ का निर्णय अपनी मांग लेकर ही वापस लौटेंगे।
मुख्य संरक्षक अनिता, रतीश कुमार झा, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, अमित रंजन, मनोज कुमार, प्रमोद यादव, चंदन कुमार, सिद्धार्थ कुमार, नीतिश कुमार, विकाश कुमार रंजन, शशि सक्सेना, रवि कुमार, अभय कुमार, अरुण कुमार चौधरी, मो० आशिफ आलम, मो० आलम, संजय कुमार, हर्ष कुमार, बबलू कुमार, सिद्धार्थ कुमार, अभिषेक कुमार, राजन कुमार, नयन रजन, विनोद पासवान, सूर्य कुमार महतो, संतोष कुमार मण्डल, अजित कुमार, अभिमन्यु कुमार, संजीव श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, संजय सहनी, मीनू कुमारी के साथ-साथ साथी राजा कुमार पासवान, शशि कुमार यादव एवं अन्य कर्मी शामिल हुए।