खबर दस्तक
बासोपट्टी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48वी बटालियन जानकीनगर एसएसबी कैम्प के जवानों ने एक क्विंटल 91 किलो गांजा जब्त किया। जबकि मौके से धंधेबाज भागने में सफल हो गया। यह कारवाई भारत-नेपाल बॉर्डर पीलर संख्या-227 के निकट जानकीनगर गांव के पीछे तालाब के किनारे से जब्त किया गया। नेपाल से गांजा लाकर यहां छिपाकर रखा गया था। गुप्त सूचना के आधार पर जा कीनगर एसएसबी कैम्प के जवानों ने गुरुवार कि शाम यह कारवाई की है। जब्त की गयी गांजा को एसएसबी ने आगे कि कारवाई के लिए बासोपट्टी थाना पुलिस को सौप दिया। इस मामले में शुक्रवार को एसएसबी जानकीनगर के निरीक्षक सामान्य सोमलाल के प्रतिवेदन पर अज्ञात धंधेबाज के उपर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले कि जाँच शुरु कर दिया है, जल्द ही धंधेबाज को पहचान कर पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कारवाई करेगा।
बता दे कि कुछ दिन पहले भी इस बॉर्डर पर एसएसबी ने करीब तीन क्विंटल गांजा जब्त किया था। एसएसबी कि इस कारवाई से स्थानीय लोगो में काफी खुशी देखी जा रही है।
एसएसबी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी किसी भी तस्करी व अन्य अपराध रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है। आगे भी इस तरह कि कारवाई जारी रहेगा।