खबर दस्तक
कलुआही/मधुबनी :
मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव स्थित गैस गोदाम से पांच नकाबपोश अपराधियों ने गैस एजेंसी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपया लूट कर फरार हो गया। घटना गुरुवार शाम करीब 4:30बजे की है। गैस एजेंसी के मलिक पिंटू ने बताया की दिन के करीब 4:30बजे मैं गैस गोदाम पर गया था अचानक दो बाइक पर सवार पांच नकाबपोश अपराधी पिस्तौल लेकर अंदर पहुंचा। वहां मै, एक गोदाम कीपर अनिल कुमार और तीन लेबर था सभी को पिस्तौल का का भय मारपीट किया और सभी को गोदाम में बंद कर दिया और गार्ड रूम के बगल काउंटर पर एक बैग रखा था, जिसमें डेढ़ लाख रुपया था, वो रुपया और दो मोबाइल लेकर भाग गया। घटना के बाद लोगों की सूचना दी लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद कलुआही थाना की पुलिस को सूचना दिया। कलुआही के थानाध्यक्ष पायल भारती ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली तथा गैस एजेंसी में लगे सीसीटीवी की जांच किया। अपराधी मधेपुर गांव एजेंसी होते हुए ही दो बाइक पर एक बाइक पर दो आदमी एक पर तीन आदमी जाते हुए देखा गया। लूट पाट के बाद सभी अपराधी भालनी की ओर भाग गया।
इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष पायल भारती ने बताइए अपराधी की शिनाख्त नहीं हो पाई है, अनुसंधान जारी है। वहीं, खबर लिखे जाने तक एसडीपीओ सदर टू खजौली घटनास्थल की मुआयना करने के लिए पहुंचने वाले हैं।