- 08 नवनिर्मित सीमा चौकियों का किया गया उद्घाटन
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की सीमा चौकी गंगौर में एक भव्य लोकार्पण समारोह में आठ नवनिर्मित सीमा चौकियों का उद्घाटन किया गया। इसमें से गंगौर बीओपी का उद्घाटन स्थल पर किया गया, जबकि अन्य सात बीओपी का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, अशोक कुमार यादव, सांसद,मधुबनी, सुधांशु शेखर, विधायक,हरलाखी, अमृत मोहन प्रसाद, आईपीएस, महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल, निशित कुमार उज्ज्वल, आईपीएस, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय,पटना, सरोज कुमार ठाकुर, आईपीएस, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, मुजफ्फरपुर, गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी मंचासीन रहे। साथी ही इस कार्यक्रम में डीआईजी राजेश टिकू, कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा, गोविंद सिंह भंडारी, एसडीओ जयनगर दीपक कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
वहीं, इस दौरान अन्य गणमान्य व्यक्ति व एसएसबी के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
इस मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर एवं तुलसी पौधा भेंटकर किया गया।
इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा आठ सीमा चौकियों की पट्टिकाओं का लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि ये सभी चौकियाँ आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं, जो एसएसबी के जवानों को उच्च गुणवत्ता की कार्य व आवासीय सुविधाएँ प्रदान करेंगी और सीमा पर निगरानी क्षमता को कई गुना बढ़ाएँगी।
नव उद्घाटित सीमा चौकियाँ बीओपी गंगौर, बीओपी दिगियाटोला, बीओपी खौना, बीओपी उसराही, बीओपी नियोर और बीओपी कुनौली है।
नव उद्घाटित सीमा चौकियाँ व विवरण निम्नलिखित है :
- बीओपी गंगौर ₹3.25 करोड़ 2.3 एकड़ 48वीं वाहिनी
- बीओपी दिगियाटोला ₹4.31 करोड़ 3 एकड़ 48वीं वाहिनी
- बीओपी खौना ₹4.96 करोड़ 3 एकड़ 48वीं वाहिनी
- बीओपी उसराही ₹4.22 करोड़ 3 एकड़ 48वीं वाहिनी
- बीओपी मतनाजी ₹4.45 करोड़ 3 एकड़ 18वीं वाहिनी
- बीओपी नारी ₹2.35 करोड़ 1.25 एकड़ 18वीं वाहिनी
- बीओपी नियोर ₹4.02 करोड़ 1.66 एकड़ 45वीं वाहिनी
- बीओपी कुनौली ₹4.04 करोड़ 3 एकड़ 45वीं वाहिनी।
इस मौके पर मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इन आधुनिक सीमा चौकियों का निर्माण हमारी सरकार की सुरक्षा बलों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह न केवल सीमा पर निगरानी को मजबूती देगा, बल्कि जवानों के मनोबल को भी ऊँचाई देगा। एसएसबी का योगदान राष्ट्र निर्माण में अद्वितीय है।
वहीं, महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने कहा कि ये बीओपी केवल ईंट-पत्थर के ढाँचे नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता, निष्ठा और सेवा भावना के प्रतीक हैं। एसएसबी की बहुआयामी भूमिका, चाहे वह सीमा सुरक्षा हो, आपदा प्रबंधन या नक्सल विरोध, हर क्षेत्र में हम अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
वहीं, विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि एनडीए सरकार ने सीमावर्ती इलाके का चहुंमुखी विकास किया है।
कार्यक्रम का समापन निशित कुमार उज्ज्वल, आईपीएस, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, पटना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, मीडिया, गणमान्य नागरिकों एवं एसएसबी जवानों की प्रभावशाली उपस्थिति रही।