खबर दस्तक
मधुबनी :
मिथिला अभियानी मनोज झा द्वारा किया जा रहा अनशन सातवें दिन समाप्त कर दिया गया है। जिले के रहिका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाली व प्रभारी के बेपरवाही के खिलाफ मिथिला पार्टी के नेता मनोज झा द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन किया जा रहा था। सिविल सर्जन के लगातार पहल व लिखित विभागीय आश्वासन के बाद अनशन समाप्ति की घोषणा की गई।
इस मौके पर सिविल सर्जन हरेन्द कुमार द्वारा जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया गया।
इसको लेकर अनशनकारी नेता मनोज झा ने कहा है कि यहां व्याप्त अनियमितता, बेपरवाह प्रभारी की बर्खास्तगी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मापदंड के अनुसार व्यवस्था बहाली उनका प्रमुख मांग था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा है कि समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था बहाली की यह लड़ाई अनवरत जारी रहेगी। स्वास्थ्य केन्द्रों की बदहाली के खिलाफ उनके द्वारा चलाए गए उक्त अभियान का विस्तार किया जाएगा। इस जन स्वास्थ्य संबंधी आंदोलन में दिन रात संग-साथ देने और उन पर विश्वास जताने के लिए उन्होंने स्थानीय क्षेत्र के युवाओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन लोगों के अपार स्नेह और समर्थन ने लगातार आत्मबल प्रदान किया।