खबर दस्तक
रहिका/मधुबनी :
मधुबनी जिले के रहिका थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिला ग्राम जगतपुर बरैया टोल निवासी बिठू मुखिया शराब रखकर खरीद-बिक्री का कार्य करता है। सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई करने हेतु स्वयं थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप अपने दल-बल के साथ बताये गए जगह पर पहुंचकर जाँच करने लगा और जाँच करने के उपरांत मवेशी घर के पीछे झाड़ी से एक पलास्टिक की बोरा से भारी मात्रा मे शराब मिला। बोरा की तलाशी लेने पर 160 बोतल देशी नेपाली शराब, जिसकी कुल मात्रा 48 लीटर शराब बरामद किया गया, जबकि शराब तस्कर भागने मे सफल हो गया।
इस बाबत रहिका थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया की बरामद शराब को जप्त कर थाना परिसर मे रखा गया और फरार शराब कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद मध निषेध अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।