- अपाची बाईक से अपराधकर्मी पहुंचे थे एटीएम लूटने
- पुलिस ने मल्हामोर के समीप से किया बरामद
खबर दस्तक
बेनीपट्टी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मल्हामोर के निकट एक ईंट की थाक के पीछे से पीएनबी के एटीएम से रुपए लूटकांड के प्रयास में शामिल अपराधियों की बाइक को बरामद कर ली है। पुलिस ने उक्त बाईक टेक्निकल सेल और स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बरामद की है।
बताया जा रहा है कि नकाबपोश हथियार से लैश चारों अपराधी इसी बाईक से बेनीपट्टी पीएनबी शाखा के समीप पहुंचे थे और पूरे घटना की रैकी कर अंजाम दिया। हालांकि, भीड़ जुटान और बैंक कर्मियों की हिम्मत की वजह से वारदात को अंजाम देने में असफल रहे थे। वहीं पुलिस जो लाल रंग की अपाची बरामद की है, उसमें नंबर प्लेट पलट कर सेट किया गया था।
इधर, जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी के एसडीपीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शिव शरण साह दलबल के साथ मौके पर पहुंच तहकीकात कर बाईक जप्त कर थाने ले आयें।