- सघन वाहन चेकिंग में बिना हेलमेट व कागज़ात के गाड़ी नही चलाने का हिदायत
खबर दस्तक
बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी थाना पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाए गया। पुलिस निरीक्षक सह बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोकिला चौक, रघौली एवं सदुल्लाहपुर के बद्रीनाथ चौक पर वाहन चेकिंग की गई। बिना हेलमेट एवं कागज़ात के साथ गाड़ी नही चलाने का हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में क्राइम कंट्रोल को लेकर एवं दुर्घटना से बचाव को लेकर वाहन चेकिंग किया जा रहा है।
इस चेकिंग अभियान में एएसआई हरेराम सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।