खबर दस्तक
हरलाखी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के जिरौल गांव स्थित रामजानकी मंदिर परिसर आयोजित छः दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी पूजा के अवसर पर पांचवे दिन हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भाग लिया। मटका फोड़ प्रतियोगिता के दौरान युवाओं की टोली मटका फोड़ने के लिए काफी मशक्कत करते रही। इस दौरान उपस्थित हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ ने प्रतिभागियों का उत्सावर्धन ताली बजाकर किया। सभी युवा टोली तीस फीट ऊँचाई पर रस्सी में बंधी हांडी तक कई बार पहुँचने का प्रयास किया, लेकिन असफल हो गए।
इस दौरान काफी प्रयास के बाद जिरौल गाँव की टीम के युवाओं ने मटका फोड़कर प्रतियोगिता का ईनामी पुरस्कार जीत लिया। मौके पर विजेता जिरौल गाँव टीम को मैडल व 1100 रुपिया नकद बौरहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने इनाम देकर सम्मानित किया गया। मटका फोड़ प्रतियोगिता के आयोजन में कमेटी के सदस्यों के अलावा बौरहर पंचायत के वर्तमान मुखिया पति, पूजा समिति के मार्गदर्शक सदस्य, व ग्रामीण ने विजेता टीम को बधाई और गोविंदा को शुभकामनाएं दी।
वही इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थे।