खबर दस्तक
मधेपुर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के मधेपुर में न्यू बस स्टैंड स्थित राजद नेता महेश कुमार महतो के निजी परिसर में बुधवार शाम राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सह पचही पंचायत के मुखिया मो. मुमताज अंसारी ने किया।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर के माध्यम से गरीबों किसानों और मजदूरों का वोट का अधिकार छीना जा रहा है, लेकिन भाजपा के इस साजिश को बिहार के लोग कामयाब नहीं होने देंगे। महागठबंधन को जनता का समर्थन मिलेगा और पूर्ण बहुमत से हम सरकार बनाएंगे।
वहीं, नवादा पंचायत के पूर्व मुखिया महेश कुमार महतो ने कहा कि लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के अन्य नेता भी संभावित मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि गरीबों के पास अब केवल वोट देने का अधिकार बचा है, उसे भी भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत कर वंचित करना चाहती है। इसलिए इस पद यात्रा के माध्यम से मतदाताओं को अपने हक के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता दिवाकर प्रसाद यादव ने कहा कि राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव की मतदाता अधिकार यात्रा का उद्देश्य महागठबंधन के समर्थकों का दायरा बढ़ाना है।
मतदाता पुनरीक्षण कार्य को वोट की चोरी बताना है। बिहार के एनडीए सरकार की कमियों को उजागर करना है। बैठक में महागठबंधन द्वारा आयोजित वोटर अधिकार यात्रा की सफलता पर चर्चा की गई।
मालूम हो कि 26 अगस्त को सुबह आठ बजे एनएच-27 के भूतहा चौक से मतदाता अधिकार यात्रा मधुबनी जिले में प्रवेश करेगी। फुलपरास में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का सभा आयोजित किया गया है, जिसमें मधेपुर प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों लोगों के भाग लेने की बात बैठक में कही गई।
इस बैठक में प्रसाद पंचायत के मुखिया संतोष झा, कपलेश्वर यादव, लालबाबू यादव, श्रीराम यादव, शैलेन्द्र यादव, नाथो यादव सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।