- जिला प्रशासन ने बढ़ाया डिजिटल क्रांति की ओर कदम
खबर दस्तक
मधुबनी :
जिला प्रशासन, मधुबनी ने बुधवार को एक नई दिशा में कदम बढ़ाते हुए डीएम विजिटर एप्लीकेशन का शुभारंभ किया। इस अभिनव डिजिटल पहल का उद्घाटन जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने किया। यह एप्लीकेशन जिला प्रशासन को और अधिक पारदर्शी, कुशल एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इस एप्लीकेशन का निर्माण जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, दरभंगा, आशुतोष नंदन सिंह एवं आई.टी. सेल, मधुबनी के विशेष सहयोग से किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य जिला पदाधिकारी से मिलने आने वाले आगंतुकों का डिजिटल रिकॉर्ड रखना तथा आगंतुक प्रबंधन प्रणाली को स्मार्ट और व्यवस्थित बनाना है।
डीएम विजिटर एप्लिकेशन के प्रमुख उद्देश्य :
आगंतुकों का डिजिटलीकरण जिला पदाधिकारी से मिलने आने वाले सभी आगंतुकों का विवरण अब डिजिटल रूप से दर्ज होगा, जिससे मैन्युअल रजिस्टर की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।
पारदर्शिता और सुरक्षा :
एप्लीकेशन में दर्ज प्रत्येक आगंतुक का पूरा डेटा सुरक्षित रूप से संग्रहित रहेगा, जिससे किसी भी समय जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
सुगमता एवं त्वरित प्रक्रिया :
आगंतुकों का नाम, पता, मोबाइल नंबर, मिलने का कारण आदि डिजिटल फॉर्म में दर्ज कर तुरंत एंट्री जनरेट होगी, जिससे समय की बचत होगी।
डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन :
पुराने रिकॉर्ड को आसानी से खोजा जा सकेगा तथा विश्लेषण के लिए डेटा रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी।
ई-गवर्नेंस को बढ़ावा :
जिला प्रशासन के कार्यों में तकनीक के उपयोग से पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता बढ़ेगी।
डीएम विजिटर एप्लीकेशन के शुभारंभ के अवसर पर जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा डीएम विजिटर एप्लीकेशन जिला प्रशासन में डिजिटल क्रांति की दिशा में एक मजबूत कदम है। इससे आगंतुक प्रबंधन की प्रक्रिया तेज और सरल होगी तथा जनता को बेहतर अनुभव मिलेगा। हमारा उद्देश्य है कि हर कार्य में तकनीक का अधिकतम उपयोग कर जनता को सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके।
यह पहल न केवल आगंतुक प्रबंधन को डिजिटलीकरण की ओर ले जाएगी, बल्कि मधुबनी जिले में ई-गवर्नेंस को सशक्त बनाते हुए डिजिटल बिहार की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, डी.सी.एल.आर. झंझारपुर टोनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता सुश्री सिम्पा ठाकुर, जिला आई.टी. प्रबंधक आशीष कुमार एवं जिला आई.टी. सेल से प्रशांत कुमार, प्रणव कुमार, अजय कुमार, राजन कुमार, सूरज कुमार, सरोज कुमार, मनीष कुमार सिंह, राजबीर कुमार, सचिन, दिवाकर कुमार आदि मौजूद थे।

