- सदर अस्पताल में ही हो गया है पूरा इंतजाम
- सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं पांच सर्जन
मधुबनी :
मधुबनी सदर अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है। अब इसके लिए मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में हर्निया, हाइड्रोसील, बवासीर, फिशर, भगंदर, गॉलब्लाडर के पित्त की थैली, सिस्ट, महिलाओं के छाती में गांठ का ऑपरेशन बिल्कुल नि:शुल्क उपलब्ध है।
यह नि:शुल्क तथा आयुष्मान योजना के तहत किया जा रहा है। अगस्त माह में अब तक अब तक दर्जनों सिजेरियन ऑपरेशन किए गए हैं। ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थियेटर के साथ ही उसमें सर्जरी के लिए आवश्यक सभी उपकरण मौजूद हैं। सर्जन नहीं होने के कारण पहले आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का भी ऑपरेशन के लिए चिकित्सक रेफर कर देते थे। ज्यादातर मरीज प्राइवेट अस्पताल जाने में असमर्थ हो जाते थे। अब मरीजों को ऑपरेशन के लिए रेफर नहीं किया जा रहा है।
सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं पांच सर्जन :
अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद ने बताया कि सदर अस्पताल में सभी प्रकार के ऑपरेशन के लिए पांच सर्जन पदस्थापित किए गए हैं। इसमें डॉक्टर रामनिवास सिंह, डॉक्टर फैजुल हसन, डॉक्टर मेराज अशरफ, डॉक्टर संजीव कुमार तथा डॉक्टर अबू अमार का नाम शामिल है। लिहाजा सदर अस्पताल में सभी तरह के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। मरीजों को दवा के साथ भोजन भी यहां मुफ्त दिया जाता है।