खबर दस्तक
बेनीपट्टी / मधुबनी :
बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय स्थित मेघदूतम टीपीसी भवन के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी शारंग पाणि पाण्डेय की अध्यक्षता में गुरूवार को राजस्व महाभियान को लेकर पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें भू-अभिलेख को अद्यतन करने, ऑनलाइन दाखिल खारिज एवं परिमार्जन करने को लेकर 16 अगस्त से घर-घर जमाबंदी पंजी का वितरण किये जाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में भूमि संबंधित दस्तावेजों के त्रुटियों में सुधार और रैयतों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक पहले चरण में घर-घर पंजी का वितरण किया जायेगा। प्रपत्र में रैयतों का नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करने करना आवश्यक होगा। भूमि संबंधित अभिलेखों के त्रुटियों में सुधार को लेकर राजस्व महाअभियान के विभिन्न चरणों एवं उसकी कार्य योजना फील्ड स्तर पर किये जाने वाले सुधार कार्यों तथा जनता की समस्याओं की सामाधान करना है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में जमाबंदी, त्रुटि में सुधार, उत्तराधिकारी का नामांतरण एवं छूटी हुई जमाबंदियों का जिडिटिलीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर निबटाया जायेगा। इसके अलावे डिजिटलाइजेशन, जमाबंदियों में त्रुटियों को ठीक करना, रैयत का नाम, खाता खेसरा, रकवा और लगान जैसी अशुद्धियों को सुधारना, भूमि स्वामित्व के मामलों में नामांतरणों की प्रक्रिया करना, किसी भू स्वामी के मृत्यु के बाद कानूनी वारिसों के नाम को रिकॉर्ड में अपडेट करना या संयुक्त संपत्ति के मौखिक रजिस्टर कोर्ट द्वारा बंटवारे के बाद अलग-अलग जमाबंदी बनाना भी शामिल होगा। जिसमे जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा होगी। मौके पर में बीडीओ महेश्वर पंडित, मुखिया राम संजीवन यादव, अवधेश कुमार साफी सहित अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि मौजूद थे।