- 22 अगस्त को बिस्फी में माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य विजय राघवन बैठक में करेंगे शिरकत : मनोज
खबर दस्तक
बिस्फी / मधुबनी :
गुरुवार को भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी बिस्फी लोकल कमिटि की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीपीएम जिला सचिव बाबूलाल महतो और मनोज कुमार यादव मौजूद रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता ललित कुशवाहा ने किया। सीपीएम बिस्फी लोकल सचिव बाबूलाल महतो ने बताया कि बैठक में बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण के नाम पर लाखों वोटर से अधिकार छीनने की साज़िश हो रही है।
उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही किया जा रहा है। भाजपा यह मतदाता पुनरीक्षण देश में जानबूझकर ला रही है, ताकि चुनाव में फर्जीवाड़ा किया जा सके। जिसे इंडिया महागठबंधन पुरा नही होने देगी। उन्होंने कहा बिस्फी लाल झंडा का गढ़ रहा है और यहां से माकपा ने चुनाव लड़ने का दावा किया है। साथ।ही चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। लोकल कमिटी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के बिस्फी मुख्यालय में माकपा के राष्ट्रीय नेता पोलितब्यूरो सदस्य कॉमरेड विजय राघवन जी 22 अगस्त को सीपीएम के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे।
जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने नीतीश कुमार और मोदी जी को कोशते हुए कहा कि बिहार को डबल इंजन की सरकार ने सत्यानाश कर दिया। यहां किसान, मजदूरों की हालात बेहद खराब है। रोजगार नाम का कोई चीज नहीं, अपराध पर कोई अंकुश नहीं, भ्रष्टाचार गांव से लेकर उपर तक चरम पर पहुंच गया है। गरीबों को घर के लिए जमीन नहीं, सर्वे के नाम पर किसानों से दोहन किया जा रहा। मधुबनी के सभी उद्योगों को चालू करने को लेकर संघर्ष तेज करना होगा।
यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है। मधुबनी जिला मे भारी पेय जल संकट है, पुरे जिला मे सुखाड़ है। फिर भी सरकारी स्तर से कोई पहल नही हो रही है। इसके लिए माकपा गांव से जिला स्तर तक लड़ रही है। बैठक में सीपीएम के लोकल कमिटी सचिव बाबू लाल महतो, बिन्दु यादव, सुमित्रा देवी, अरुण यादव, रासबिहारी यादव, दिलीप यादव, कृष्ण मोहन शर्मा, मीरा देवी, पुरनी देवी, ललित कुशवाहा, महेश सहनी, रायबहादुर पासवान, लालू प्रसाद, वसी अहमद मौजूद थे।