- बने सेकंड अफसर
खबर दस्तक
जयनगर / मधुबनी :
जयनगर प्लस टू हाई स्कूल में एनसीसी के अफसर केशव चन्द्र झा की प्रोन्नति हुई है। महाराष्ट्र में तीन महीने के एनसीसी कोर्स के सफलतापूर्वक समापन के बाद उन्हें प्रमोट करके सेकंड अफसर बनाया गया है। 34वीं बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा एवं सूबेदार मेजर खड़क बहादुर आले ने उनके कंधे पर रैंक लगाकर उन्हें प्रोन्नति दी। इस अवसर पर सूबेदार रामलाल सहित बटालियन के अन्य कर्मी की उपस्थित लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी।