खबर दस्तक
खजौली / मधुबनी :
खजौली थाना क्षेत्र के स्थानीय खजौली बाजार के मंगती हटिया के निकट राजेश इंटरप्राइजेज नाम से संचालित एक दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस क्रम में चोरों ने आठ हजार रुपये नकद सहित तकरीबन 42 हजार मूल्य के सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में दुकान के संचालक राजेश साह द्वारा स्थानीय थाना को एक आवेदन दिया गया है। आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार की सुबह जब वे अपने दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर सुधा कंपनी का सनपापरी, बिस्किट, खोआ, बटर, नेस्ले की कैंडबेरी, चॉकलेट सहित करीब 42 हजार रुपये मूल्य का सामान चोर चुरा कर ले गए हैं। हालांकि चोरी की घटना दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में एक आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।