- 16 अगस्त 25 से शुरु होगा महा अभियान
- बैठक में मुखिया, सरपंच, पंसस हुए शामिल
खबर दस्तक
खजौली / मधुबनी :
राजस्व महा अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय खजौली के सभागार में गुरुवार को प्रमुख कुमारी उषा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंडाधीन विभिन्न पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, राजस्व कर्मचारी सहित अन्य कर्मी शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों को राजस्व महा अभियान के उद्देश्यों से अवगत करवाया गया। उन्हें कहा गया की इसकी शुरुआत 16 अगस्त 2025 से हो रही है, जो 20 सितंबर 2025 तक चलेगा। इस क्रम में विभाग द्वारा आमजन के जमीन के अभिलेख की अशुद्धियों में सुधार की जाएगी।
कहा गया कि ऑनलाइन जमाबंदी की त्रुटि में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण सहित छुटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन किया जाएगा। इस क्रम में पंसस श्रीनाथ नागमणि के द्वारा जमीन की प्रकृति, अभिलेख एवं उसमें त्रुटि से संबंधित कई सवाल अंचल अधिकारी से किया गया। इस मौके पर बीडीओ लवली कुमारी, अंचल अधिकारी विजय कुमार, आरओ नरेंद्र कुमार, अंचल प्रधान प्रभात चौधरी, दीपक कुमार, जिला पार्षद दीपक कुमार सिंह, सरपंच सुप्रिया सिंह, राजस्व कर्मचारी आशीष देव, प्रदीप कुमार,मनोज शर्मा,मुखिया छठु पासवान, बबलू महतो, सरपंच बेबी कुमारी, रामानंद ठाकुर आदि उपस्थित थे।