खबर दस्तक
मधवापुर / मधुबनी :
सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के अंतर्गत ‘एफ’ कंपनी मधवापुर के द्वारा, ‘परसा’ एवं ‘बिहारी’ सीमा चौकियों के सहयोग से, गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार देर रात एक संयुक्त विशेष नाका अभियान में भारी मात्रा में नेपाली अवैध शराब एवं एक महिंद्रा पिकअप वाहन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बरामद किए गए नेपाली शराब सोफी 300 एमएल की 3000 बोतल, कुल मिलाकर 900 लीटर और साथ ही एक महिंद्रा पिकअप चार पहिया वाहन जब्त हुआ है।
मामले में दरभंगा जिले का एक 24 वर्षीय युवक गिरफ्तार हुआ है। बता दें कि बुधवार देर रात ‘एफ’ कंपनी मधवापुर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नेपाल देश से भारत में अवैध शराब की तस्करी होने वाली है। सूचना के आधार पर कंपनी प्रभारी ने ‘बीओपी परसा’ एवं ‘बीओपी बिहारी’ के साथ संयुक्त नाका की योजना बनाई और देर रात्रि लगभग 02:15 बजे नाका दल ने सीमा के समीप गांव रामपुर ब्रिट के पास एक संदिग्ध महिंद्रा पिकअप वाहन को रोका।
वाहन की तलाशी में 900 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई। पूछताछ में चालक ने बताया कि यह शराब नेपाल के धनुषा जिले के मुसरनिया गांव से प्राप्त की गई थी, जिसे भारत के सहारघाट थाना क्षेत्र के बसैठ गांव के पास पहुंचाना था। तभी कार्यवाहक कमांडेंट के निर्देशन से इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति एवं जब्त शराब और वाहन को आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना मधवापुर को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।