- एनपीएस और यूपीएस निजीकरण के खिलाफ और ओपीएस में आठ घंटा रोस्टर ड्युटी लागू करने की मांग उठाई ईसीआरईयू ने
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज युनियन,जयनगर के द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत् ध्यानाकर्षण दिवस पर आज आठ सूत्री मांगों को लेकर ईसीआरईयू ने समस्तीपुर मंडल के दरभंगा शाखा के बैनर तलें जयनगर के रेलवे स्टेशन परिसर में दरभंगा शाखा के उपाध्यक्ष बैधनाथ भारती के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस प्रदर्शन में दर्जनों रेल कर्मचारियों ने भाग लिया है। आगे स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युनियन के संरक्षक भूषण सिंह ने कहा कि रेलवे विभाग में सबसे अधिक ज्यादा रोजगार और आर्थिक उपार्जन का स्रोत केंद्र है। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार रेलवे को बर्बाद करने मे लगी हुई हैं, सरकार के द्वारा रेल्वे में निजीकरण के साथ-साथ एनपीएस-यूपीएस और चार लेवर कोर्ड थोप कर कर्मचारियों सहित रेलवे को बर्बाद करने में लगी हैं।
युनियन इस प्रदर्शन के माध्यम से मांग करती है कि बोनस का भुगतान सातवें वेतन आयोग के आधार पर रू 46157 करने, सभी रिक्तियों पर अविलंब रिक्रूटमेंट कर बहाली किया जाय, नए कार्यों में ट्रेनों की अधिकतम संख्या/उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप नए पद का सृजन एवं उनके अनुकूल रिक्रूटमेंट करने, रेलवे के कार्यों को निजी कंपनी को सौंपने के बजाय उन कार्यो को रेलकर्मी से कराया जाय, आउट सोर्सिंग ठेका कर्मियों की जगह उचित संख्या में स्थाई बहाली करने, चारों श्रम कानून वापस लेने, एनपीएस/यूपीएस की जगह ओपीएस लागू करने, ड्यूटी आवर्स में आठ घंटे का कड़ाई से पालन करने और सांसद सुदामा प्रसाद के अनुमोदन पर गठित एलडीसीई ओपन टू ऑल एवं ट्रैक मेंटेनर कार्य सुधार समिति के रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाय एवं उनके अनुशंसा को लागू करने, साथ ही पचास प्रतिशत डीए होने के उपरांत टीए के अनुरूप ही रनिंग स्टॉफ के किलोमीटर रेट (किलोमीटर भत्ता) में 25% बढ़ोतरी किया जाय एवं इसके एरियर का भुगतान पूरे दिनांक 01/01/2024 से लागू करने, रेलवे में कार्यरत ठेका कर्मियों को भी रेलकर्मी के समान कार्य के अनुपात समान वेतन का भुगतान करने कि मांग करते हुए रेलवे कर्मचारियों को संगठित होकर आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया गया है।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से दरभंगा शाखा के उपाध्यक्ष बैधनाथ भारती (सिग्नल), कृष्ण कुमार कामत (सिग्नल), राकेश कुमार सिंह (सीआरएस), मंगल यादव (एसएम), पवन कुमार(आरएस), गोविंद पांडेय(कैरेज) उदय प्रकाश(टीटीई), विनीत कुमार(टीटीई), विजय पासवान, नवीन कुमार, ओम प्रकाश दास, सुमन कुमार, कुमार गौरव सहित अन्य रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया।

