खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहिनी,सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के अंतर्गत “जी” कंपनी के सीमा चौकी कमला के सतर्क जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार शाम लगभग 06:31बजे कारवाई करते हुए नेपाल से भारत में लाई जा रही 45 लीटर नेपाली अवैध शराब के साथ एक मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि यह मामला गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। एसएसबी के जवानों ने एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से इनरवा(नेपाल) के रास्ते से नेपाली शराब को लेकर अकोन्हा गांव के मार्ग होकर भारत की ओर आने वाला था। इस सूचना के आलोक में एसएसबी के द्वारा विशेष गश्ती दल का गठन किया गया।
तत्पश्चात गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-271/डब्लूपी-01 से लगभग पचास मीटर भारतीय क्षेत्र में एक बाइक सवार संदिग्ध दिखाई दिया। जवानों ने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक छोड़कर नेपाल की ओर भागने लगा, लेकिन सतर्कता और प्रयास से जवानों ने पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया।
जिसके पास नेपाली शराब गौरव सोफी 300एमएल की 150 बोतल को जब्त कर लिया है। इस कार्य में संलग्न एक हीरो कंपनी मोटरसाइकिल सहित दो मोबाईल भी जब्त हुआ है। पकड़ा गया तस्कर देवधा थाना, जिला मधुबनी का है, जिसकी उम्र 20 वर्ष है। पकडे गए तस्कर को आगे की कार्यवाही हेतु देवधा थाना को सौप दिया गया है।