खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, एसएसबी, जयनगर के द्वारा बुधवार को सुबह में विभिन्न समवायों में ग्रामीणों संग बैठक करते हुए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। बता दें कि ‘ए’ समवाय गंगौर सीमा के द्वारा बैठक की अध्यक्षता द्वितीय कमान अधिकारी हरेंद्र सिंह ने की, जिसमें सुरक्षा जागरूकता, सीमा अपराध नियंत्रण, विकास योजनाएं और मानव तस्करी रोकथाम पर चर्चा की गई। इसमें लगभग 44 ग्रामीणों ने भाग लिया। साथ ही ‘एफ’ समवाय मधवापुर ने लक्ष्मी जनता उच्च विद्यालय, मधवापुर के छात्रों व शिक्षकों के साथ मोटरसाइकिल एवं साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तो वहीं, ‘जी’ समवाय कमला ने ग्राम बलडिहा व बलुआटोल के ग्रामीणों के साथ तिरंगा यात्रा आयोजित हुई, जो जयनगर बाजार होते हुए समवाय मुख्यालय में वापस संपन्न हुई।
बताते चलें कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में देशभक्ति, सुरक्षा जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना था।