- हर घर तिरंगा फहराने का किया आह्वान
- देशभक्ति नारों से गूंजा
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिला के जयनगर में भाजपा जयनगर के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और देशभक्ति से जुड़े नारे लगाए। जयनगर में बुधवार को के शहीद चौक से कमला रोड, मेन रोड, स्टेशन चौक, महावीर चौक से शहीद चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इस मौके पर स्थानीय विधायक अरूण शंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी मातृभूमि भारत राष्ट्र की स्वतंत्रता और स्वाभिमान का प्रतीक है। राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभिप्रेरणा से हम सभी यह सुनिश्चित करें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा के हर घर मे आन, बान और शान के साथ राष्ट्रध्वज ‘तिरंगा’ लहराने का आह्वान कार्यक्रम के माध्यम से किया। खजौली विधानसभा में तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़ जैसे कार्यक्रम ऐतिहासिक हुआ, जिसमें हमारे सांस्कृतिक गौरव, विरासत को तिरंगे से जोड़कर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की तस्वीर प्रस्तुत किया गया। 15 अगस्त को लोग से अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। इससे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता के साथ-साथ सम्मान का भाव बढ़ेगा। हृदय में देशभक्ति की भावना भी बढ़ेगा। इस कार्यक्रम से भारत की एकता और अखंडता मजबूत होगी।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिचन्द्र शर्मा, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष उद्धव कुँवर, नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता, उपमुख्य पार्षद माला तिवारी, प्रमीला पूर्वे, राम कुमार सिंह, मोती लाल यादव, राजेश गुप्ता, गोपाल मंडल, संतोष कुमार, गोपाल पूर्वे सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।