- रक्षा मंत्री से मिलकर एयरफोर्स स्टेशन के विकास पर हुई चर्चा
खबर दस्तक
दरभंगा :
भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि मिथिला के केंद्र बिंदु दरभंगा में स्थित एयरफोर्स स्टेशन तथा एयरपोर्ट के सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर केंद्र की एनडीए सरकार तथा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संवेदनशील है। दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन संबंधित 100 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री से आग्रह किया है तथा रक्षा मंत्री श्री सिंह से यथाशीघ्र इन मुद्दों पर ठोस पहल का आश्वासन दिया है। शीघ्र ही रक्षा मंत्री के द्वारा दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन को कई ऐतिहासिक सौगात दिए जायेंगे। सांसद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित उनके सभाकक्ष में मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद उपरोक्त जानकारी दी।
सांसद ने रक्षा मंत्री के साथ हुई मुलाकात में चर्चा किए गए विषयों के संबंध में बताते हुए कहा कि रक्षा मंत्री के द्वारा शीघ्र ही दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में पचास करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किए जा रहे पचास आवासीय क्वार्टर का उद्घाटन, लगभग बीस करोड़ की लागत से भारतीय वायु सेना स्टेशन परिसर में नवनिर्मित चारदीवारी का उद्घाटन, इसके साथ ही भारतीय वायु सेना के दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में लगभग पच्चीस करोड़ की लागत से नव निर्मित अस्पताल सह मेडिकल स्टेशन का भी लोकार्पण किया जाएगा जो दरभंगा तथा मिथिला के लिए वरदान साबित होगा।
सांसद ने बताया कि रक्षा मंत्री से उन्होंने भारतीय वायु सेना स्टेशन परिसर में सैनिक भर्ती केंद्र, दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में अवस्थित वायु सेना स्कूल को प्राथमिक स्कूल से उच्च माध्यमिक स्कूल में उन्नयन करने, एयरफोर्स स्टेशन परिसर में एयरफोर्स स्कूल ऑफ़ फिजिकल फिटनेस की स्थापना किए जाने, एयरफोर्स स्टेशन परिसर में मेकेलिकल ट्रांसपोर्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना आदि के लिए पहल करने का आग्रह किया है, जिसके लिए ही औपचारिकताओं को पूरी किए जाने की चर्चा हुई है।