- बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर मंत्री श्री सरावगी ने भरा कार्यकर्ताओं में उत्साह
- बोले मजबूत बूथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के जीत का है आधार
खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा सदर विधानसभा के बेलवागंज स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में बूथ सशक्तिकरण को लेकर लहेरियासराय नगर दक्षिणी मंडल अंतर्गत वार्ड संख्या 39, 40, 41 एवं 42 के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी सम्मिलित हुए और कार्यकर्ताओं में अपने-अपने बूथ की मजबूती को लेकर उत्साह भरा।
मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि पार्टी की असली ताकत उसके कार्यकर्ता होते हैं और कार्यकर्ताओं की रीढ़ तब और मजबूत होती है, जब बूथ स्तर पर संगठन सशक्त और संगठित हो। उन्होंने कहा कि बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को न सिर्फ संगठित रहना होगा, बल्कि हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
श्री सरावगी ने विशेष रूप से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ क्षेत्र में मतदाता सूची को अद्यतन करने में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने कहा कि 2003 के बाद पंजीकृत होने वाले योग्य मतदाताओं के दस्तावेज बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के माध्यम से जमा कराने में पूरी मदद की जाए। साथ ही, नए मतदाताओं और छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने और अपात्र लोगों के नाम शामिल न होने देने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता विशेष रूप से यह ध्यान रखें कि एक भी योग्य मतदाता का नाम छूटें नहीं और फर्जी मतदाताओं को शामिल होने का कोई अवसर नहीं मिलना चाहिए। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने बूथ पर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह सटीक और पारदर्शी हो सके।
श्री सरावगी ने कहा कि सशक्त बूथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार की जीत का मजबूत आधार है और इसमें हर कार्यकर्ता की भूमिका निर्णायक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। बैठक में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी चर्चा हुई। कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में जाकर जाकर आम जनता को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करें।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्षता श्रवण महतो ने की। इस दौरान भाजपा के पार्टी पदाधिकारियां ने मंत्री श्री सरावगी का स्वागत किया।
इस बैठक में भाजपा जिला महामंत्री संतोष पोद्दार, अशोक साह, शंकर प्रसाद जायसवाल, लक्ष्मण कांस्यकार, मुकुंद चौधरी, मदन मोहन झा, रिंकू राम, गौतम तनेजा, विनोद महतो, जगन्नाथ सहनी, रमण महतो, राकेश स्वर्णकार, सतीश साह, अभिषेक सोनू, शंभू साह, संतोष झा, रतन साह, प्रदीप मंडल, विरेन्द्र बबलू, सुनीता पासवान, मीरा मेहता समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।