खबर दस्तक
दरभंगा :
नेट/जेआरएफ दिसंबर 2023 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पैट 2023 में नामांकित करने की मांग के साथ आमरण अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। आमरण अनशन पर आदर्श बिहारी बुद्ध प्रिय, लोकेश राज, सरफराज, सरोज कुमार बैठे है।
आमरण अनशन के समर्थन में कई छात्र, युवा संगठन के सदस्य शामिल हुए। प्रतिवाद मार्च के माध्यम से छात्र युवा नेताओं ने कहा कि की विश्वविद्यालय प्रशासन हठधर्मिता पर उतरी हुई है।
अनशनकारियों की स्थिति बिगड़ रही है लेकिन प्रशासन के कानो में जूं नहीं रेंग रहा है। नेताओं ने कहा कि नियम परिनियम को ताक पर रख विश्वविद्यालय चलाया जा रहा है। शैक्षणिक, प्रशासनिक और वित्तीय अनियमितता चरम पर है, उस पर कोई बात नहीं हो रहा, लेकिन छात्रों के मांग पर बात करने के लिए नियम पढ़ाया जा रहा है। छात्र नेताओं ने कहा कि अनशनकारी की हालत बिगड़ रही है। लेकिन वि.वि. के अधिकारी मौन बने हुए है। अधिकारी की उदासीनता के खिलाफ कल वि.वि. को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस बंद में कई संगठन का सक्रिय समर्थन रहेगा।
इस अवसर पर आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष संदीप कुमार चौधरी, आइसा नेता सुनील कुमार सिंह, प्रिंस राज, ओणम सिंह, विक्की कुमार, राजू कर्ण, मो० फरमान, रवि रंजन कुमार, नीतीश राणा, गौतम सैनी, दीपक यदुवंशी, उदय कुमार, रोहित कुमार, विवेक कुमार, शिव कुमार, मो० महफूज, मीनू कुमार इत्यादि उपस्थित थे।अनशन स्थल पर विवि के कई अधिकारी से वार्ता हुईं, लेकिन वार्ता विफल रही।