- सरपंप-पंच संघ जयनगर के द्वारा एसडीएम और डीएसपी को सौपा ज्ञापन
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
विगत कुछ दिनों से और वर्तमान में जयनगर के एक निजी कोचिंग के संचालक सह शिक्षक का अश्लील वायरल वीडियो मामले को लेकर मामले की जांच और कारवाई को लेकर सरपंच पंच संघ जयनगर के द्वारा सरपंच पंच संघ अध्यक्ष सुजीत साह और सचिव मो. जहाँगीर हाशमी के नेतृत्व में प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के सरपंच और प्रतिनिधि सदस्यों का एक शिष्टमंडल जयनगर अनुमण्डल पदाधिकारी दीपक कुमार और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल से मिलकर मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए मामले की जांच व कारवाई मांग को ज्ञापन मांग पत्र सौपा गया।
शिष्ट मण्डल में जयनगर प्रखंड सरपंच पंच संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार, सचिव मोहम्मद जहाँगीर हाशमी, कारी यादव, सरोज यादव, गुलाम दास, मोहम्मद जाहिद, सरोज कुमार यादव, राम चन्द्र मण्डल, जय किशोर दास, रंजन प्रसाद गुप्ता, संतोष महतो, विनोद यादव, राम चरित्र ठाकुर जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि हाल ही में सोशल मिडिया पर चल रहे अश्लील वीडियो जो कि बिल्कुल घटिया व समाज में दुषित वातावरण फैलाये जा रहे हैं।
जिसमें वीडियो जयनगर के ही लोकल शिक्षक का बताया जा रहा हैं। जबकि इस वीडियो के वायरल होने से समाज में समाजिक वातावरण व शैक्षणिक वातावरण दूषित हो रहा हैं, जिसका दुरगामी गलत प्रभाव खास कर शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा को दुषित कर रहा हैं। इसलिए प्रखण्ड सरपंच पंच संघ जयनगर की ओर से इसकी तीव्र निन्दा करती हैं।इसलिए हम सभी जयनगर अनुमंडल प्रशासन से मांग पत्र देते हुए निवेदन करते हैं कि उपरोक्त बातों का अवलोकन करते हुए सोशल मिडिया पर फैलाये जा रहे वीडियो पर रोक तथा मामले की जांच कर दोषी शिक्षक के विरूद्ध कानूनी कारवाई करने की मांग की है।
वही मामले को लेकर एसडीएम दीपक कुमार और डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है।