खबर दस्तक
मधुबनी :
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये नगर भवन स्थित गिरधारी पब्लिक लाइब्रेरी परिसर सहित सभी अनुमंडलों में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया गया है। ये केंद्र मतदान की घोषणा तिथि तक प्रतिदिन सुबह 10बजे से शाम 5बजे तक खुले रहेंगे, जहाँ मतदाताओं को ईवीएम के प्रयोग की भौतिक एवं डिजिटल रूप से जानकारी दी जा रही है। गत पिछले सप्ताह तक जिले के सभी अनुमंडलों में कुल 2124 मतदाताओं ने प्रशिक्षण एवं जागरूकता सत्र में हिस्सा लिया, जिसमें झंझारपुर में 439, मधुबनी में 610, फूलपरास में 380, जयनगर में 459 और बेनीपट्टी में 236 मतदाता शामिल रहे। खास बात यह रही कि ईवीएम प्रदर्शन केंद्र में आने वाले सभी लोगों ने मॉक पोल में भी भाग लिया।
इन जागरूकता कार्यक्रमों में सभी वर्गों के लोग—युवा, बुजुर्ग, महिलाएँ और दिव्यांगजन—बढ़-चढ़कर शामिल हुए।
मौके पर अधिकारियों ने बताया कि इस पहल से मतदान प्रक्रिया के प्रति लोगों का भरोसा मजबूत होगा और पारदर्शिता बनी रहेगी।