- भाकपा का 25 वां जिला सम्मेलन संपन्न
- मिथिलेश कुमार झा चौथी बार निर्विरोध चुने गए जिला सचिव
खबर दस्तक
हरलाखी/मधुबनी :
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 25वां जिला सम्मेलन मंगलवार को पूर्ण उत्साह के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन के अंतिम दिन 8 से 12 सितंबर तक पटना में आयोजित होने वाले 25वें राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव और 85 सदस्यीय नवगठित जिला परिषद का गठन किया गया। इसके बाद जिला परिषद की पहली बैठक में सर्वसम्मति से कॉ. मिथिलेश कुमार झा को चौथी बार जिला सचिव निर्विरोध चुना गया।
सम्मेलन के उपरांत आयोजित प्रेसवार्ता में भाकपा राज्य सचिव कॉ. रामनरेश पांडेय ने घोषणा की कि 8 सितंबर को पटना में बदलो सरकार, बचाओ बिहार नामक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी और आरएसएस समर्थित भाजपा जदयू सरकार को सत्ता से हटाकर वामपंथी, लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष सरकार के गठन के लिए संघर्ष करेगी। कॉ. पांडेय ने बताया कि भाकपा का 25वां बिहार राज्य सम्मेलन 8 से 12 सितंबर तक पटना में और 25वां महाधिवेशन 21 से 25 सितंबर को चंडीगढ़ में आयोजित होगा। वर्ष 2025 पार्टी के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि 25 दिसंबर को भाकपा अपने स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण करेगी।
सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें प्रमुख हैं सांप्रदायिक सौहार्द और आतंकवाद के विरुद्ध वैचारिक संघर्ष को तेज करना। गैर मजरुआ भूमि का भूमिहीनों में वितरण।कमजोर तबकों, महिलाओं, एससी-एसटी के अधिकारों एवं आरक्षण की रक्षा।बाढ़ सुखाड़ एवं बिजली संकट के स्थायी समाधान हेतु भारत-नेपाल समझौते के अनुसार बहुउद्देशीय हाईडैम निर्माण।
पश्चिमी कोसी नहर के अधूरे कार्य पूरे कर सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करना। बेरोजगार युवाओं के लिए लघु व कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना और शिक्षा जागरूकता अभियान चलाना मछली, मखाना, आम, मधुबनी पेंटिंग व अन्य ललितकलाओं के लिए औद्योगिक व आर्थिक अनुदान की मांग। प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर डॉक्टर की उपस्थिति, कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य और फसल बीमा को सुनिश्चित करना। झंझारपुर को जिला का दर्जा तथा अड़ेर व रामपट्टी में प्रखंड कार्यालय का निर्माण।
सम्मेलन में राज्य सचिव कॉ. रामनरेश पांडेय, जिला सचिव कॉ. मिथिलेश कुमार झा, राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार पांडेय, सूर्य नारायण महतो, बिहार महिला समाज की महासचिव राजश्री किरण, हरलाखी अंचल मंत्री बिलटू प्रसाद महतो, बेनीपट्टी अंचल मंत्री आनंद झा, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव तिरपित पासवान, वैद्यनाथ ठाकुर, अजय वर्मा, रितेश झा सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।