खबर दस्तक
खुटौना/मधुबनी :
आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा स्थित 18वीं बटालियन के एसएसबी कैंप के जवान और स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में क्षेत्र के एक निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह तिरंगा रैली एसएसबी सहायक कमांडेंट अजय सिंह परिहार के नेतृत्व में निकाली गई, जो लौकहा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए देशभक्ति और एकता का संदेश देती रही। छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारे लगाते चल रहे थे।
एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र भावना को प्रबल करना और स्वतंत्रता दिवस के महत्व से उन्हें अवगत कराना है। स्थानीय लोगों ने भी रैली का स्वागत कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।