खबर दस्तक
मधुबनी :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से राज्य के उन सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया, जिन्हें 125 यूनिट बिजली पर पूर्ण अनुदान का लाभ प्राप्त हुआ है। यह संवाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम के रूप में पटना से आयोजित हुआ, जिसका सीधा प्रसारण मधुबनी सहित सभी जिलों में किया गया।
मधुबनी जिले में इस अवसर पर नगर भवन सहित जिले के कुल 117 चयनित स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। लगाए गए शिविर में स्क्रीन और आवश्यक तकनीकी सुविधाओं के माध्यम से पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनिश्चित किया गया, ताकि लाभार्थी उपभोक्ता सीधे मुख्यमंत्री का संबोधन सुन और देख सकें।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित 125 यूनिट पूर्ण अनुदान योजना के उद्देश्यों, लाभों एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही लाभार्थियों की प्रतिक्रिया एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित 125 यूनिट पूर्ण अनुदान योजना के उद्देश्यों लाभों एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
नगर भवन में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम किया गया :
नगर भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला के प्रभारी मंत्री लेशी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह ऐतिहासिक फैसला प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं के लिए एक वरदान साबित होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह फैसला प्रदेश के विकास पथ में एक मील का पत्थर है। पहले गरीब परिवार आर्थिक तंगी के कारण समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर पाते थे, जिसके चलते उन्हें कटौती का सामना करना पड़ता था। अब यह योजना उनकी बड़ी समस्या का समाधान करेगी।
उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री को अक्सर महिला समूहों से बातचीत के दौरान बिजली बिल को लेकर शिकायतें सुनने को मिलती थीं। उनकी पीड़ा को समझते हुए ही मुख्यमंत्री ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जो उनके जीवन को न केवल आर्थिक रूप से राहत देगा, बल्कि उन्हें अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर भी बनाएगा। उन्होंने कहा कि इससे सभी वर्गों विशेषकर गरीब, मजदूर, किसान और निम्न आय वर्ग को सीधी राहत मिलेगी।
जिला पदाधिकारी ने भी इस अवसर पर जिले के सभी उपभोक्ताओं को बधाई दी और कहा कि यह निर्णय हर वर्ग के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। 125 यूनिट बिजली फ्री एवं जुलाई माह का शून्य बिल आने से जिले के बिजली उपभोक्ता बेहद खुश दिखे। इसको लेकर मुख्यमंत्री को दिल से धन्यवाद भी दिया। कई महिला उपभोक्ताओं ने कहा कि अब इस पैसे का उपयोग अपने आवश्यक घरेलू खर्चे के लिए करेगी। कई ने तो कहा कि इस बचत को अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए खर्च करेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आनंद शर्मा, अध्यक्ष जिला परिषद बिंदु गुलाब यादव, एडीएम आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत मो.अरमान सहित सहायक अभियंता सुधांशु कुमार, सतीश कुमार सिंह, कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में विद्युत उपभोक्ता ने भाग लिया।