खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहिनी,सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के अंतर्गत बीओपी अखाराघाट “ए” कंपनी गंगौर के सतर्क जवानों ने मंगलवार को लगभग 03:00बजे एक गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-293 से लगभग पांच सौ मीटर भारत की ओर की दूरी पर 216 लीटर नेपाली अवैध शराब 300एमएल की दिलवाले सोफी की 720 बोतल जब्त की गई है।
बता दें कि नाका ड्यूटी के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति सिर पर बोरियाँ लेकर नेपाल से भारत की ओर आते दिखाई दिए, जवानों को देखते ही उन्होंने बोरियाँ फेंक दीं और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। पीछा करने पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य नेपाल की ओर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार हुआ व्यक्ति मधवापुर, जिला-मधुबनी का बताया जा रहा है, जिसे अग्रेतर कारवाई हेतु सहारघाट थाना के हवाले कर दिया गया है।