- बछराजा नदी पर फाटक निर्माण को लेकर त्वरित कारवाई हेतु दिया गया निर्देश
खबर दस्तक
मधुबनी :
विश्व गुरु भारत सेवा संस्थान ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 15 मई 2025 को मधुबनी जिला के बासोपट्टी प्रखंड के अंतर्गत घोड़बंकी मुसहरी केसरी ईट उद्योग से पूरब मोटका घाट बछराजा नदी पर फाटक निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन समर्पित किए थे। उसी के आलोक में त्वरित कारवाई करते हुए जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर, दरभंगा को पत्र के माध्यम से त्वरित कारवाई हेतु निर्देशित किया गया था।
ज्ञातव्य है कि चीफ इंजीनियर जल संसाधन विभाग दरभंगा को सेम डेय सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता कमला नाहर प्रमंडल, जयनगर को पत्र के माध्यम से कारवाई करने हेतु लिखा गया। उसी पत्र के आलोक में कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता स्थल पर जाकर जांच भी किये, लेकिन टेक्निकल समस्या बताते हुए लघु सिंचाई विभाग मधुबनी को अग्रसारित कर फाटक निर्माण की दिशा में शीघ्र कारवाई हेतु कहा गया था।
लगातार जल संसाधन विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग के वरीय पदाधिकारी से संपर्क बनाए रखें। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि लंबे समय के संघर्ष के बाद आज लघु सिंचाई विभाग के इंजीनियरिंग टीम के द्वारा घोड़बंकी मुसहरी केसरी ईट उद्योग से पूरब मोटका घाट बछराजा नदी पर फाटक निर्माण स्थल निरीक्षण किए। उक्त पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सूर्य नारायण, विष्णु देव साह,सुनील साह, संतोष कुमार पासवान सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
विदित हो कि उक्त फाटक निर्माण होने से घोड़बंकी, वीरपुर, बासोपट्टी, हाथापुर परसा, मढ़ीया, फेट, पतौना, खिरहर, डामू, चानन,मनमोहन, चिलमिलिया गांव एवं पंचायत के हजारों एकड़ किसानों की सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगी।
लघु सिंचाई विभाग के इंजीनियर के टीम के निरीक्षण से फाटक निर्माण के दिशा में आशा की एक किरण जगी है। वर्षों से किसान फाटक निर्माण को लेकर प्रयासरत थे, लेकिन जनप्रतिनिधि के उदासीनता के कारण अभी तक फाटक निर्माण नहीं हो सका है।
मौके पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने कहा कि जब तक उक्त स्थल पर फाटक निर्माण, एवं बछराजा नदी पर जर्जर लोहा के निकट पुल नहीं बन जाता है, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।