- बासोपट्टी में हुआ जन संवाद कार्यक्रम
खबर दस्तक
बासोपट्टी/मधुबनी :
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राज्य के सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा के आलोक में मंगलवार को बासोपट्टी प्रखंड के ईश्वर सच्चिदानंद +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक अरुण शंकर प्रसाद, बीडीओ अजीत कुमार, बीएओ नागेंद्र पूर्वे, बिजली एसडीओ सुनील कुमार जिला व प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनी। बताया कि अब से राज्य के प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता को प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली की खपत पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। इससे गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा।
विधायक ने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी, जहां कम बिजली खपत करने वाले परिवारों को अब शून्य बिल का लाभ मिलेगा। इससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ घटेगा और ऊर्जा उपभोग को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी। जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने मुख्यमंत्री के इस कदम का स्वागत करते हुए इसे आम जनता के हित में उठाया गया ऐतिहासिक निर्णय बताया। कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने कहा कि इस योजना से आर्थिक बचत के साथ-साथ जीवन स्तर में भी सुधार होगा।
कार्यक्रम में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, विद्यालय के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। अंत में अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे बिजली का सदुपयोग करें और अनावश्यक बर्बादी से बचें, ताकि राज्य के ऊर्जा संसाधनों का संरक्षण हो सके।

